---Advertisement---

चारूशीला ट्रस्ट की जमीन और शराब कारोबार को लेकर ईडी व आयकर विभाग की देवघर और गोड्डा में छापेमारी

On: October 30, 2023 9:18 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची: चारुशीला ट्रस्ट की जमीन और शराब कारोबार को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की टीम देवघर और गोड्डा में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम सोमवार सुबह गोड्डा में कारोबारी मुकेश बजाज समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। वहीं देवघर में उमाशंकर सिंह, संजय मालवीय, महेश लाठ समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।

बता दें कि देवघर के नौलखा स्थित चारु शीला ट्रस्ट की जमीन और फाइलेरिया कोठी के पास की जमीन के अलावा शराब कारोबार से जुड़े लोगों के यहां यह रेड चल रही है। जिसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन हुए हैं। यदि इनकम टैक्स की रेड में अधिक अवैध ट्रांजैक्शन का पता चला तो बाद में इसे ईडी भी टेक ओवर कर सकती है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now