अमेरिका:- न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन में मामूली बात को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद जान लेने तक पहुंच गया। कहा-सुनी में मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी शख्स ने बाप-बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी शख्स की बाप-बेटे से पहले कहा सुनी होती है। इसके बाद हत्यारा, बेटे को गोली मार देता है, इसके बाद पीछे से आ रहे पिता पर भी दनादन गोलियां की बौछार कर देता है। जिससे बाप-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो जाती है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, वीडियो को लोग बहुत खतरनाक बता रहे हैं और सब अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।