---Advertisement---

नहीं रहें पूर्व सरपंच बिरझन वर्मा, अंतिम दर्शन में शामिल हुए हजारों लोग

On: November 5, 2023 6:06 PM
---Advertisement---

चंद्रवंशी बिरझन वर्मा व्यक्ति नहीं विचार थे, कई लोगों को फर्श से तक अर्श तक पहुंचाया

सूरज वर्मा

केतार (गढ़वा):– प्रखड़ क्षेत्र के परसोडीह गांव के भूतपूर्व सरपंच सह समाजवादी नेता बीरझन वर्मा का निधन पैतृक गांव परसोडीह स्थित अपने घर पर 96 वर्ष की आयु में शुक्रवार को हो गया।वे काफी वृद्ध हो गए थे।उनके मृत्यु की सूचना पाते ही प्रखंड क्षेत्र के साथ जिले में शोक की लहर छा गया प्रखंड सहित जिले के तमाम राजनीतिक दल पार्टी के नेताओं ने उपस्थित होकर अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि दिया।उनका अंतिम संस्कार बाँसडीह पंडा नदी मुक्तिधामन के तट पर किया गया।जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।बीरझन वर्मा ने डॉ राम मनोहर लोहिया जी के हाथों 1952 में सोशलिस्ट पार्टी के सदस्यता ग्रहण किऐ।1959 में परसोडीह पंचायत के अधिनायक रहे।

1970 से 1995 तक परसोडीह पंचायत के सरपंच रहे।जिसमें दो बार निर्विरोध चुने गए।उसके बाद तत्कालीन बिहार राज्य में राष्ट्रीय जनता दल के निगरानी समिति के अध्यक्ष के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के अगुवाई किऐ।अपने राजनीतिक जीवन में 17 बार जेल गए जिसमे 2 वर्ष 11 महीना 17 दिन रहे।
स्वर्गीय लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती को विधायक बनने में उनकी अहम भूमिका रही।

कई नेताओ के साथ रहकर गरीब लोगों का हक अधिकार दिलवाया।स्व गिरवर पांडे को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाकर भारतीय जनता दल से चुनाव लडवाकर विधानसभा क्षेत्र से विजयी करवाया।विश्रामपुर विधानसभा के विधायक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को नगर बंशीधर में नाजिर पद से इस्तीफा दिलवाकर राजनीतिक जीवन में कदम रखवा कर मंत्री तक बनाने का महत्वपूर्ण साथ दिया। कर्पूरी ठाकुर,जयप्रकाश नारायण के साथ इमरजेंसी में जेल गए।

इस मौके पर उनकी निधन की सूचना पाकर भवनाथपुर विधानसभा भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही सहित भाजपा के सैकड़ो नेता, जिला परिषद कांडी प्रतिनिधि दिनेश राम, भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी,खरौंधी जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान,केतार जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद,जेएमएम नेता ताहिर अंसारी,समाजसेवी पंकज कुमार सिंह,मुकुंदपुर पंचायत के मुखिया मुंगा साह, भागीदारी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रजापति,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ललित राम, साथी योगेंद्र कुमार सिंह, सूर्य देव सिंह, रामेश्वर प्रसाद सिंह, रामविचार साहू,उप मुखिया संजय पाल ,शनी चंद्रवंशी जितेंद्र चंद्रवंशी,विनोद चंद्रवंशी,सोनू सिंह उर्फ विक्रांत सिंह,मुक्तेश्वर पांडे, अमरनाथ पांडे,मनोरंजन प्रसाद गुप्ता,संतोष सिंह निरंजन तिवारी,दिव्यम शुक्ला सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश