---Advertisement---

गायत्री परिवार का राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर सम्पन्न,128 यूनिट रक्त संग्रह

On: November 6, 2023 9:37 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर :गायत्री परिवार टाटानगर नवयुग दल (युवा प्रकोष्ठ ) एवं प्रज्ञा महिला मंडल टाटानगर द्वारा 54 वां रक्तदान शिविर का आयोजन बारी क्लब हाउस गंडक रोड साकची मैं किया गया । जिसमें कुल 128 युवाओं ने रक्त दान किया।

इस अवसर पर जुगसलाई विधान सभा के माननीय विधायक मंगल कालिंदी जी एवं समाजसेवी भाजपा नेता श्री अभय सिंह जी ,गायत्री परिवार के पूर्व ट्रस्टी श्री आर एन सिंह जी ,रक्तदान अभियान के संयोजक श्री संजीव सिन्हा जी एवम महिला मंडल की अध्यक्षा बहन श्रीमती जसवीर कौर एवं वरिष्ठ बहन रेखा शर्मा जी की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लन एवम देवावहान के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत सम्मान बहन श्रीमति मंजू मोदी ,बहन श्रीमती कमलेश ठाकुर ,श्री आर पी शर्मा जी एवम श्री एम के शर्मा जी ने किया ।

अतिथियों का स्वागत सम्मान तिलक चंदन ,मंत्र पट्टा एवम पूज्य गुरुदेव के साहित्य प्रदान कर किया गया । नवयुग दल द्वारा आयोजित इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह है की आज के दिन गायत्री परिवार प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के आव्हान पर झारखंड प्रांत के 14 जिलों में एक दिन एक साथ 7 वॉ राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है ।वर्ष 2006 से प्रारंभ सेवा का यह प्रकल्प आज 54 वें पड़ाव पर पहुंचा है । उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सम्मानित अथिति द्वैय ने गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के इस कार्य की तथा इस के द्वारा समाज के असहाय दुखी लोगों के सेवा के इस व्रत की भूरी भूरी प्रशंसा किए ।इस अवसर पर माननीय विधायक श्री मंगल कालिंदी जी ने गायत्री परिवार के साथ अपने स्वयं के तथा अपने परिवार के भी जुड़ाव का अनुभव साझा करते हुए वेदमूर्ति पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी के चरणों में प्रार्थना करते हुए कहा की मैं आज सेवा का जो भी कार्य कर रहा हूं ,वह परम पूज्य गुरुदेव की हीं प्रेरणा है। इस अवसर पर घोषणा करते हुए माननीय विधायक महोदय ने कहा की आगामी फरवरी माह में गायत्री परिवार नवयुग दल द्वारा आयोजित 55 वें रक्तदान शिविर तथा पटामदा के ग्रामीण छेत्र में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ मेरे अर्थात (आदरणीय श्री मंगल कालिंदी जी के ) सौजन्य से संपन्न किया जाएगा ।

गायत्री परिवार के उपस्थित सभी भाई बहनों ने हर्ष ध्वनि के साथ इस घोषणा का स्वागत किया ।समाज सेवी तथा भाजपा नेता श्री अभय सिंह जी ने करोना काल के समय तथा उस समय के गायत्री परिवार के युवाओं के योगदान की चर्चा करते हुए अपने 35 वर्ष के गायत्री परिवार के साथ जुड़ाव को स्मरण करते हुए शांतिकुंज हरिद्वार वर्ष 2011 में आयोजित जन्म शताब्दी के भव्य आयोजन एवम उसमें अपनी उपस्थिति का संस्मरण बताए। नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान महायज्ञ में एच डी एफ सी बैंक की ओर से सभी रक्तदाताओं को उपहार उपलब्ध कराया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री जे के सचान जी ने सम्मानित अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति एवम प्रेरक वक्तव्य के लिए धन्यवाद एवम आभार प्रकट करते हुए गायत्री परिवार के सभी भाई बहनों ,महिला मंडल की बहनों , वोलेंटरी ब्लड डोनर्श एसोसिएशन , ब्लड बैंक के डॉक्टर्स एवम उनके टीम ,क्लब हाउस को उपलब्ध कराने में श्री राजन गुप्ता जी के माध्यम से टाटा वर्कर्स यूनियन तथा सम्मानित रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिए ,साथ ही सबके उन्नत जीवन उज्ज्वल भविष्य के लिए नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार की ओर से पूज्य गुरु सत्ता के चरणों में सामूहिक प्रार्थना समर्पित किए ।आज के आयोजन को सफल बनाने में नवयुग दल के सभी भाईयों एवम प्रज्ञा महिला मंडल के सभी बहनों का योगदान रहा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now