---Advertisement---

टीकाकरण के कुछ घंटे बाद नवजात ने तोड़ा दम, नर्स पर लापरवाही का आरोप; अब मेडिकल टीम करेगी मामले की जांच

On: November 6, 2023 6:11 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

धनबाद डेस्क।। धनबाद के बरवाअड्डा में शनिवार को टीकाकरण के बाद नवजात की मौत हो गई थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम गठित कर दी है।

सोमवार को मेडिकल टीम गांव में जाकर मामले की जांच करेगी। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि ने भी अपने स्तर से जान शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. रोहित गौतम ने बताया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित होता है। मौत का कारण नवजात में पहले से कॉम्प्लिकेशन हो सकता है। हालांकि, पूरी मामले की जांच की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जाएगी।

नर्स पर लगाया गया था लापरवाही का आरोप

बरवाअड्डा के रहने वाले टिंकू अपनी दो माह की बेटी राधिका को टीका लगाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र लाए थे। टिंकू ने बताया कि यहां पर नर्स ने गलत तरीके से टीका लगा दिया था। इसके बाद बच्ची काफी दर्द से छटपटाने लगी। इसके बाद वह अचेत होती चली गई, और उसने दम तोड़ दिया।

घर वालों ने शब को दफना दिया। मामले की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की गई। पुलिस ने बताया की मौत की जांच के लिए फिर से शव को निकाले जाने की बात कही गई, लेकिन इसपर घरवाले राजी नहीं हुए और थाना से ही वापस लौट गए। हालांकि, मामला स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन तक पहुंच गया है और जांच शुरू की गई है।

मौत की वजह

जिला टीकाकरण पदाधिकारी ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित होती है। उस ही आंगनबाड़ी केंद्र पर कई अन्य बच्चों को टीका लगाया गया था। सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने आशंका जताई कि नवजात पहले से ही किसी बीमारी के कॉम्प्लिकेशन में होगा। हालांकि पूरी जांच करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now