Firecrackers Ban:- सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों को बैन करने के मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि हमने जो पिछले आदेश दिए थे वह केवल दिल्ली भर के लिए नहीं थे। पटाखों को बैन करने का आदेश पूरे देश के लिए था। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी उस समय की है जब वह दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के अन्य शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले की सुनवाई कर रहे थे। पंजाब में पराली जलाने और देश के बाकी हिस्सों में अन्य कारणों से प्रदूषण के स्तर में होते हुए बढ़ोतरी को देखते हुए अदालत ने कहा, ‘यह सिर्फ अदालत का काम नहीं है कि प्रदूषण को रोके, यह सभी की जिम्मेदारी है खासकर सरकार की सबसे ज्यादा जवाबदेही है।’
पराली जालना रोके पंजाब सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर कहा, ‘सरकार पराली जलाना रोके, वह पराली जलाना कैसे रोकती है इसके बारे में वह नहीं जानते पर पंजाब सरकार हर हाल में पराली जलाने पर रोक लगाए।’ अदालत ने आगे कहा कि, ऐसा हर समय नहीं हो सकता है कि आप हमेशा राजनीतिक लड़ाई लड़ते रहें। अदालत ने राजस्थान और अन्य राज्य सरकारों को भी उनके पहले के आदेशों पर अमल करने को कहा।