बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने अभियान से जुड़कर यज्ञ स्थल की साफ सफाई की
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– प्रेरणा परमार्थ आश्रम प्रयागराज के संस्थापक परमपूज्य श्री सुधीर भईया जी का गुरुवार को पाल्हे जतपुरा स्थित यज्ञ क्षेत्र में आगमन हुआ। उन्होंने संपूर्ण यज्ञ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को परिसर की साफ सफाई के लिये प्रेरित किया। भईया जी के पवित्र विचारों से प्रेरित प्रेरणा परमार्थ आश्रम रेहला शाखा के सदस्य तथा बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी गढ़वा के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह व कुलपति प्रो एमके सिंह के निर्देश पर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों से लगभग 100 स्टूडेंट्स बसों व अन्य वाहनों से यज्ञ स्थल पर पहुंचे व गणमान्य लोगों के साथ सामूहिक रूप से परिसर की साफ सफाई की।

स्वच्छता अभियान चलाकर हो रही आनंद की अनुभूति : भईया जी
पूज्य भैया जी ने श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ आयोजित करने के लिये समिति के लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस पवित्र भूमि पर बड़े बड़े संतों और असंख्य श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है, इस धरा पर श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान का भी आगमन हुआ होगा। इसलिये यहां पर स्वच्छता अभियान चलाकर आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने लोगों से स्थानों की साफ सफाई के साथ साथ मन में बैठे बुरे विचारों की भी साफ सफाई करने और मिल जुलकर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को दिन में एक बार जरुर अपने इष्टदेव की आराधना करनी चाहिये जिससे हमे उर्जा प्राप्त होती है। मन शांत होता है और बुरे विचार मन में नहीं आते हैं।
स्वच्छता अभियान में प्रेरणा परमार्थ आश्रम
रेहला शाखा के सदस्य रणधीर सिंह, रणजीत सिंह, शेरू सिंह, मनोज कुमार सिंह, कृपा सिंह, प्रेरणा परमार्थ आश्रम प्रयागराज के सदस्य व श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति के लोगों ने हिस्सा लिया।
