---Advertisement---

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से अनुमति मांगी

On: November 16, 2023 6:16 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

धनबाद:- बाघमारा में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन और राज्य सरकार से कार्यक्रम की अनुमति मांगी। आगामी 2, 3 और 4 दिसंबर को बाघमारा क्षेत्र में होने वाले बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर धनबाद परिषद में विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन और राज्य सरकार से निवेदन किया है कि जल्द कार्यक्रम की अनुमति जिला प्रशासन दे।

उन्होंने कहा कि असमंजस की स्थिति में असर तैयारी पर पड़ रहा है। यह जनमानस के भावनाओं से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। विधायक ने कहा इसे राजनीतिक रंग न देते हुए लोगों के आस्था को ध्यान में रख जल्द अनुमति दिया जाए, जिससे अच्छे से कार्यक्रम हो सके। वहीं आगे मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि 10 लाख लोगों की बैठने की तैयारी हमने की है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर एक मानक पर हम तैयार हैं पर बीते 15 दिनों से अनुमति की कोई भी सूचना न प्राप्त होने से दुखी हूं। वहीं अंत में विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि हमारी अनुभूति को जिला प्रशासन और राज्य सरकार स्वीकार करें जिससे यह कार्यक्रम सफल हो।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now