झारखंड वार्ता
WorldCup Final: IND vs AUS:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले पर सारी दुनिया की नजर होगी। यह मुकाबला आज दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। सितारों से सजी भारतीय टीम के सामने पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया है। वहीं, कंगारू टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले गंवाने के बाद लगातार 8 जीत से फाइनल में एंट्री मारी है। भारत 1983 और 2011 में विश्व चैंपियन बन चुका है जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास 5 विश्व कप ट्रॉफी है। देश-विदेश की कई बड़ी शख्सियतें भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने वाली हैं। फिर अहमदाबाद के जिस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है, उसकी दर्शक क्षमता भी सवा लाख से ज्यादा है। ऐसे में इस मुकाबले के माहौल को शब्दों में बयां कर पाना असंभव ही होगा। अब तक हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल्स में शायद यह सबसे भव्य आयोजन साबित हो।

पिच का मिजाज
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप के चार मुकाबले खेले गए हैं। इनमें तीन बार रन चेज करने वाली टीम को आसान जीत मिली है। वहीं, एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी करीबी जीत दर्ज की है। ऐसे में यहां रन चेज़ ही आसान रहने की उम्मीद है। यानी टॉस महत्वपूर्ण हो सकता है। हालांकि, दोनों टीमों के कप्तान टॉस को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं मान रहे हैं।
संभावित एकादश
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया:- ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन/मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड
