गढ़वा :- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में बीएलओ की बैठक हुई। इस बैठक में घर – घर जाना, वोटर कार्ड (पहचान पत्र) में नाम सुधार करना, नए मतदाताओं को जोड़ना एवं मृत मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटाने जैसे मुख्य बिंदू पर चर्चा की गई।
बैठक में आए श्री बंशीधर नगर सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी मुखलाल उरांव ने बीएलओ को निर्वाचन एवं पहचान पत्र के बारे में कई मुख्य बातें बतायी। बैठक में श्री बंशीधर नगर सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी मुखलाल उरांव, बीएलओ प्रवेक्षक रामप्रवेश सिंह, जगदीश राम एवं बिशुनपुरा प्रखंड के अन्य बीएलओ मौजूद थे।
बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन