---Advertisement---

गुरु नानक जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर बैठक, विधि-व्यवस्था एवं रूट को लेकर विचार-विमर्श

On: November 22, 2023 5:20 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

* गुरु नानक जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर बैठक

* जिला प्रशासन की गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के सदस्यों के साथ की बैठक

* राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम और ज्योति सिंह मथारू भी बैठक में रहे उपस्थित

* शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था एवं रुट को लेकर किया गया विचार-विमर्श

* शोभायात्रा के रूट का कल लिया जाएगा जायज़ा

रांची:- उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार आज दिनांक 22 नवंबर 2023 को गुरु नानक जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय ब्लॉक-A स्थित कमरा संख्या 207 में आयोजित बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री शमशेर आलम, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री चंदन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, सदर श्री दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में शोभा यात्रा के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। प्रमुख चौक-चौराहे पर शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था, महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, वॉलिंटियर्स टीम आदि को लेकर चर्चा की गयी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम एवं ज्योति सिंह मथारु ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटि के सदस्यों को हर संभव सहयोग की बात कही।

शोभायात्रा रुट का लिया जायेगा जायजा

गुरुनानक जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर कल दिनांक 23 नवंबर 2023 को रुट का जायजा लिया जायेगा। इसमें गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी के सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी शामिल होंगे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश