---Advertisement---

पोस्टल बैलेट तथा ‘रेंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर’ को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों की बैठक, पुलिसकर्मियों के वर्तमान पदस्थापन स्थल पर मतदाता पंजीकरण हेतु चलाएं अभियान – सीईओ

On: November 23, 2023 6:48 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची:- गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने आईजी अभियान श्री अमोल वीनूकांत होमकर, जैप कमांडेंट श्री धनंजय कुमार, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक गण तथा खूंटी, लोहरदगा व रामगढ़ के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारियों के साथ अपने विभागीय सभा कक्ष में बैठक की। पुलिस कर्मियों के पोस्टल बैलट तथा रेंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर से जुड़े कई पहलुओं पर विमर्श उपरांत कार्ययोजना बनाने हेतु उक्त बैठक रखी गई थी। जिसमें पुलिस महा निरीक्षक (अभियान) सह पुलिस नोडल पदाधिकारी झारखंड श्री होमकर एवं संबंधित टीम के पदाधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव और फीडबैक दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए, ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि चुनाव ड्यूटी में तैनात हमारे पुलिसकर्मियों को भी अपने मताधिकार के प्रयोग करने का सहज अवसर मिले। इसलिए सभी पुलिस कर्मियों को पोस्टल बैलट के माध्यम से सुचारू तरीके से मतदान कराने की तैयारी चल रही है। उक्त मुहिम के पहले चरण में सभी पुलिसकर्मियों के मतदाता पंजीकरण का लक्ष्य केंद्रित करने का निर्देश दिया गया।
अर्थात जिन पुलिसकर्मियों का किसी कारण से यदि मतदाता पंजीकरण नहीं हुआ है तो उनका पंजीकरण करवाने तथा जिनका मतदाता पहचान पत्र पदस्थापन स्थल से भिन्न क्षेत्र का है उनका स्थान परिवर्तन करवाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण के समय उनके प्रशिक्षण स्थल पर ही फैसिलिटेशन सेंटर बनाकर पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दौरान ओएसडी श्रीमती गीता चौबे, अवर सचिव श्री देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय श्री संजय कुमार तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now