ख़बर को शेयर करें।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर बिशुनपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व मे आज लगातार दूसरे दिन भी थाना के सामने बिशुनपुरा माझीआव मुख्य मार्ग एवं कोचेया मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण कुल 12 मोटरसाईकल को किया गया चालान। वहीं पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया। कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए। वहीं थाना प्रभारी ने बताया की बिना हेलमेट बाइक चलाना जानलेवा साबित होता है। वहीं कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट को लगाना चाहिए। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगना संभव है।

उधर, पुलिस की चेकिंग अभियान से बाइक व कार सवारों में अफरा-तफरी मचा रहा। बाइक सवार रास्ता बदलकर गंतव्य तक पहुंचते रहे।

मौके पर एसआई निरंजन राम, एसआई संजय महतो के साथ पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *