---Advertisement---

“आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार” कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन

On: November 24, 2023 3:34 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

महुआडांड़ (लातेहार):- राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत अक्सी पंचायत भवन परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा, जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद सहीया सेविका बहनों के द्वारा स्वागत गान गाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
आयोजित शिविर में विभिन्न समस्याओं एवं आवेदन लेकर सैकड़ो लोग पहुंचे। जहां शिविर में लगे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता, मुख्यमंत्री सारथी योजना, अबुआ आवास, सावित्रीबाई फुले योजना, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं पशुपालन, मनरेगा, राजस्व, शिक्षा समेत अन्य विभागों के स्टाल में अपने-अपनी जरूरत के अनुसार लोगों ने आवेदन दिया।

इस दौरान पंचायत के नए वोटरों को पहचान पत्र भी दिया गया। आयोजित शिविर में मुख्य रूप से अबुआ आवास के लिए बहुत से लोगों ने आवेदन दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों का शुगर बीपी की जांच करते हुए दवा का भी वितरण किया गया। कृषि विभाग की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किए गए।

वही आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, रोजगार कार्ड, श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि की सेवाएं भी ग्रामीणों को स्टोल लगाकर प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरीन डांग, अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा, शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम चौबे, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, प्रखंड के विभिन्न विभागों के कर्मी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now