मेराल (गढ़वा):- प्रखंड के पेशका हाई स्कूल के मैदान में “आपकी_ योजना आपकी_सरकार आपके_द्वार” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडे, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, एसडीओ विजय कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड निर्माण, कार्यक्रम स्थल, पब्लिक दीर्घा, तथा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई तथा संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
फोटो – कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते उपायुक्त, एसपी व अन्य पदाधिकारी
विदित हो कि आगामी 30 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन “आपकी_योजना आपकी_ सरकार आपके_द्वार” कार्यक्रम के साथ-साथ गढ़वा जिले का विकास एवं समस्याओं की समीक्षा के लिए गढ़वा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के सभी विभाग के अधिकार सक्रिय हैं। डीसी ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो अंचल अधिकारी यशवंत नायक तथा सभी विभागों के प्रतिनिधियों से एक-एक कर कार्यक्रम की तैयारी के बारे में पूछताछ किया और आवश्यक निर्देश दिए। एसपी दीपक कुमार पांडे ने डीएसपी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूछताछ करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। इस अवसर पर मुखिया राम प्रताप साह करीब अंसारी वीरेंद्र नाथ तिवारी, सहित कई लोग उपस्थित थे।