---Advertisement---

‘युवा’ के तत्वाधान में जेंडर हिंसा के खिलाफ कस्तूरबा बालिका विद्यालय में स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता

On: November 29, 2023 4:46 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोटियम, क्रिया न्यू दिल्ली के तहत 27 नवंबर 2023 को 16 दिवसीय अभियान के चौथे दिन असमानता से समानता ,सबकी गिनती एक समान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं के साथ स्लोगन एवं पोस्टर राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा सदस्य ज्योति हेम्ब्रम ने 16 दिवसीय अभियान के उद्देश्यों पर जानकारी दी। किशोरियों एवं विकलांग साथियों के साथ होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं मौखिक हिंसा को लेकर स्लोगन एवं पोस्टर राइटिंग कराया गया जिसमें किशोरियों ने बहुत ही अच्छा स्लोगन एवं पोस्टर बनाया । स्लोगन एवं पोस्टर बनाने का उद्देश्य विकलांग साथियों के साथ होने वाली हिंसा की पहचान करना और उनको भी समानता और सम्मान का अधिकार मिले,जिसमें निम्न किशोरियों को सम्मानित किया गया ।

प्रथम स्थान में पुनता हांसदा, दूसरे स्थान में दीपिका सोरेन, तीसरे स्थान में कुदु हेम्ब्रम ,चौथे स्थान में सुष्मिता सरदार, ओर पांचवे स्थान में पद्मावती तुंग को पुरस्कार मिला।

कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका ज्योति सागर, मीना धान एवं प्रमिला सोरेन ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चांदनी सवैयां, चंद्रकला मुंडा रीला सरदार, देवकी सरदार ,उर्मिला सरदार, अंजलि पात्रो, अनीशा सरदार, रीना सरदार , किरण सरदार, अवंती सरदार तथा युवा के सभी सदस्यों ने अपने सहयोग किया ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now