ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

Telengana Assembly Election 2023:- तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान किया। तेलंगाना में 119 सीट वाली विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक मतदान होगा। वहीं, वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में तेलंगाना के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। पीएम ने कहा, मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।

तेलंगाना में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का बार इस बार प्रयोग करेंगे। तेलंगाना में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 12 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों को संवेदनशील बताया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील की है। अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ”केवल भ्रष्टाचार मुक्त और गरीब समर्थक सरकार ही तेलंगाना की समृद्धि के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर सकती है। मैं तेलंगाना के लोगों से अपील करता हूं कि वे एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में आएं, जिसकी प्राथमिकता सशक्तिकरण हो ना कि तुष्टिकरण।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *