---Advertisement---

एग्जिट पोल: राजस्थान में भगवा, एमपी छत्तीसगढ़ तेलंगाना मिजोरम में..!

On: November 30, 2023 2:55 PM
---Advertisement---

एजेंसी: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल बताया जा रहा है। इसी बीच इन राज्यों में चुनाव होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक राजस्थान में भगवा लहराने की की संभावना जताई जा रही है जबकि एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में फिर से भूपेश बघेल के सर पर ताज रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा मिजोरम और तेलंगाना में भी फिर से पुरानी सरकारी रिनूवल होती दिख रही हैं।

तमाम मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल पर एक नजर


छत्तीसगढ़ की तस्‍वीर भी साफ

– इंडिया टुडे के एग्‍ज‍िट पोल में बीजेपी को 36-46 और कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलती दिख रही हैं.

– एबीपी न्यूज सी-वोटर के एग्‍ज‍िट पोल में बीजेपी को 36-48 और कांग्रेस को 41-53 सीटें दी हैं.

– इंडिया टीवी के एग्‍ज‍िट पोल में बीजेपी को 30-40 और कांग्रेस को 46-56 सीटें मिलती दिख रही हैं.

-जन की बात के एग्‍ज‍िट पोल में बीजेपी को 34-45 और कांग्रेस को 42-53 सीटें मिलने का अनुमान है.

राजस्थान में हार रहे हैं गहलोत?

– जन की बात के एग्‍ज‍िट पोल में बीजेपी 100 से 122 सीटें जीत सकती है, जबकि सहयोगियों के साथ कांग्रेस को 62-85 सीटें मिलेंगी.

– टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के एक्‍ज‍िट पोल में गहलोत को 90 और 100 सीटें म‍िल रही हैं लेक‍िन बीजेपी को 100-110 सीटें दी हैं

एमपी में कांटे की टक्कर

-जन की बात में बीजेपी को 100-123 सीटें और कांग्रेस को 102-125 सीटें मिल सकती हैं

– टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट ने बीजेपी को 106-116 सीटें और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

– रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज के मुताबिक, बीजेपी 118-130 सीटें, जबकि कांग्रेस 97-107 सीटें जीत सकती है. अन्य को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं.


– छत्‍तीसगढ़ में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 40-50 सीटें, बीजेपी को 36-46 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

– राजस्थान – जन की बात – बीजेपी की सरकार

– टूडेज चाणक्या- कांग्रेस की सरकार

बता दें कि तेलंगाना के अलावा अन्य राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मतदान हुआ। एग्जिट पोल संभावित नतीजों का संकेत देते हैं, लेकिन कभी-कभी ये बिल्कुल गलत साब‍ित हो जाते हैं। हालांकि चुनाव आयोग के द्वारा 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे जिसमें सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कौन कितने पानी में है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now