एग्जिट पोल: राजस्थान में भगवा, एमपी छत्तीसगढ़ तेलंगाना मिजोरम में..!
एजेंसी: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल बताया जा रहा है। इसी बीच इन राज्यों में चुनाव होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक राजस्थान में भगवा लहराने की की संभावना जताई जा रही है जबकि एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में फिर से भूपेश बघेल के सर पर ताज रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा मिजोरम और तेलंगाना में भी फिर से पुरानी सरकारी रिनूवल होती दिख रही हैं।
तमाम मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल पर एक नजर
-जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 34-45 और कांग्रेस को 42-53 सीटें मिलने का अनुमान है.
– टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के एक्जिट पोल में गहलोत को 90 और 100 सीटें मिल रही हैं लेकिन बीजेपी को 100-110 सीटें दी हैं
– रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज के मुताबिक, बीजेपी 118-130 सीटें, जबकि कांग्रेस 97-107 सीटें जीत सकती है. अन्य को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
– छत्तीसगढ़ में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 40-50 सीटें, बीजेपी को 36-46 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
– राजस्थान – जन की बात – बीजेपी की सरकार
– टूडेज चाणक्या- कांग्रेस की सरकार
- Advertisement -