---Advertisement---

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हजारीबाग पहुंचे, बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

On: December 1, 2023 6:46 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

हजारीबाग:- आज (1 दिसंबर) अमित शाह बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के 59वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसके बाद गृहमंत्री बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह दिन के 10 बजे से शुरू होगा। समारोह से पूर्व वीर शहीदों को श्रध्दांजलि दी जाएगी। सभी 11 सीमाओं के अधिकारियों समेत 1000 सैनिक स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने वाले है। वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह 1 दिसंबर को ही हेलीकॉप्टर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। समारोह हज़ारीबाग से 10 किमी दूर बीएसएफ के मेरु केंद्र के रानी झांसी परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now