बिहार:- बिहार में शादी का सीज़न शुरू होते ही विवाह समारोह की कई रोचक ख़बरें पढ़ने को मिल रही है। इसी क्रम में प्रदेश भर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां बिहार जहानाबाद में हेलिकॉप्टर से दूल्हा मोहिउद्दीनपुर गांव (घोसी प्रखंड) पहुंचा था। हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की इजाज़त नहीं मिली तो दूल्हे ने आसमान में ही सात फेरे ले लिए और वापस हो गया। दरअसल मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी रामानंद दास की डॉक्टर बेटी मेघा रानी की शादी डॉक्टर विवेक कुमार राय (जमशेदपुर निवासी) से तय हुई थी।
बोधगया में सोमवार को शानदार तरीक़े से शादी हुई थी। विवाह कार्यक्रम पूरा होने के बाद दूल्हा और दुल्हन समेत परिवार के सभी लोगो मोहिउद्दीनपुर गांव आ गए थे। मंगलवार को विदाई हेलिकॉप्टर से होनी थी। रामानंद दास (लड़की के पिता) की ये ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी डॉक्टर बन जाएगी तो शादी में उसकी विदाई हेलिकॉप्टर से करेंगे। इसके लिए उनके पुत्र मृत्युंजय राज ने पटना से लगभग 9 लाख रुपए में हेलीकॉप्टर किराये पर बुक कराया था। हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर गांव के खेत में ही हेलीपैड भी बनवा। लेकिन सुरक्षा की हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने हेलीपैड पर लैंडिग का परमिशन नहीं दिया। जिसके कारण गया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर चलकर मोहद्दीपुर गांव के ऊपर ही सात फेरे लगाकर जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए।