उत्तरप्रदेश:- बुलंदशहर में थाना काकोड पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। बीते 15 नवंबर को प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल की घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल की हत्या सुपारी किलर्स ने की है। पुलिस और स्वॉट टीम द्वारा की गई जांच में हत्या के आरोपी बलराज उर्फ बबली और दीप सिंह के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने जब बलराज और दीप सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो तेजपाल हत्याकांड का खुलासा हो गया। सुपारी किलर बबली को मृतक तेजपाल ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए 6 लाख 20 हजार रुपये में सुपारी दी थी। सुपारी किलर ने पत्नी की हत्या करने की जगह सुपारी देने वाले पति तेजपाल की ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने सुपारी किलर बबली और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है, उनके पास से 3 लाख रुपये, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है।
सीसीटीवी
सुपारी किलर बलराज उर्फ बबली ने बताया कि सुपारी देने वाले पति की इसलिए हत्या की थी क्योंकि उसकी पत्नी तक पहुंचने के लिए कई सीसीटीवी कैमरों से होकर गुजरना पड़ता और पुलिस हत्या का खुलासा कर देती। इसलिए सीसीटीवी कैमरे के डर की वजह से सुपारी देने वाले पति को मार दिया और सुपारी की रकम को अपने कब्जे में कर लिया। इतने ही पैसे पत्नी की हत्या के लिए मिले थे, सुपारी के पैसे वापस ना करना पड़ेतो पत्नी की जगह सुपारी देने वाले पति की हत्या कर दी।