---Advertisement---

अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस,छात्राओं को एड्स बीमारी से संबंधी किया जागरूक

On: December 1, 2023 2:04 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– राजकीयकृत अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। इस अवसर पर एड्स बीमारी की सावधानियां और बचाव के बारे में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की छात्राओं को जागरूक किया गया। विद्यालय के आरोग्य दूत प्रमोद कुमार एवं जयंती कुमारी ने किशोरों और किशोरियों कहा कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से एक दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। इसका उद्देश्य एचआइवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि रेड रीबन एचआइवी पाजिटिव लोगों के साथ एकजुटता और एड्स के साथ जी रहे लोगों के लिए वैश्विक प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि कोई भी रोग होने से पहले उसका बचाव किया जा सके। उन्होंने बताया कि एड्स, एचआईवी वायरस से संक्रमण के कारण होने वाली बीमारी है, ये आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाकर, एचआईवी वायरस शरीर के संक्रमण और बीमारी से लड़ने की क्षमता को काफी कमजोर कर देता है

यह यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) के अलावा संक्रमण संक्रमित रक्त के चढ़ाने, संक्रमित व्यक्ति को लगे इंजेक्शन के उपयोग से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान के दौरान मां से इसके बच्चे में भी होने का खतरा देखा जाता रहा है कार्यक्रम को तकनीकी सहयोग सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3),के कार्यक्रम अधिकारी आकाश कुमार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सहायक शिक्षक प्रकाश चंद सोनी, जया कुमारी, ममता लता आदि शिक्षिकाओं ने सहयोग किया वहीं विद्यालय की छात्राएं मारिया, कुमकुम, काजल, सावित्री, अंजलि, एकता,रुचिका, सहाना,ममता,नम्रता, अदिति, रिमझिम आदि छात्राओं ने भाग लिया और इस पर अपने विचार व्यक्त किये।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now