ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

गिरिडीह:- हठधर्मिता मामले में गांडेय के थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साकेत के खिलाफ गिरिडीह के एसपी को लगातार मनमानी करने, आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने समेत कई आरोप मिल रहे थे। पिछले दिनों एक आंगनबाड़ी सेविका के साथ थाने में दुर्व्यवहार किए जाने का मामला भी पुलिस के वरीय अधिकारियों तक पहुंचा था। इतना ही नहीं मारपीट के मामले में आरोपियों को पकड़कर छोड़ देने की भी बात सामने आयी है। कई शिकायतें मिलने के बाद गिरिडीह के सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बिंदुवार जांच-पड़ताल की, जिसमें कई आरोपों की पुष्टि भी हुई है। जांच के बाद सदर एसडीपीओ ने एक रिपोर्ट गिरिडीह के एसपी को भेजी थी, जिस पर उन्हें लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया गया है

गांडेय में पिछले दिनों एक कार्यक्रम में झारखंड सरकार के एक मंत्री पहुंचे थे। बताया जाता है कि प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए उस समय भी थाना प्रभारी साकेत प्रताप सिविल ड्रेस में ही कार्यक्रम में पहुंच गये। इतना ही नहीं, आम आदमी से बहस के दौरान उन्होंने काफी हो-हल्ला भी किया था‌। बताया जाता है कि इन सभी बातों की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दी गयी थी। एसडीपीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी साकेत के खिलाफ अनुशासनहीनता बरतने, हठधर्मिता अपनाने आदि का उल्लेख करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

फिलहाल गांडेय अंचल के इंस्पेक्टर कमाल खान को प्रभार दिया गया है, जो नये थाना प्रभारी के पदस्थापन तक दैनिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *