---Advertisement---

जेल में शूटर अमन सिंह की सरेआम हत्या, हाईकोर्ट गंभीर, आईजी जेल तलब

On: December 5, 2023 6:03 AM
---Advertisement---

धनबाद:धनबाद जेल में ताबड़तोड़ फायरिंग और जेल में बंद शूटर अमन सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या के मामले पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने आईजी जेल को वर्चुअल मोड में कोर्ट में पेश होने को कहा है।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा एवं जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने इसके लिए समय निर्धारित करते हुए सभी सवालों के जवाब वर्चुअल मोड में देने को कहा है।

चर्चा है कि हाईकोर्ट की खंडपीठ मामले की गंभीरता को देखते हुए यह सवाल जरूर उठाएगी की कि आखिर जेल की सुरक्षा में इतनी बड़ी सेंध कैसे लगी और हथियार कैसे पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए न्यायालय में कहा है कि सरकार इस घटना की समीक्षा कर रही है। पुलिस के वरीय अधिकारी वहां गए हुए है और हत्या की इस घटना के संबंध में रिपोर्ट देंगे।

बता दें कि धनबाद मंडल कारा में रविवार दोपहर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसी दौरान पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह की हत्या समय तकरीबन तीन दर्जन मामलों में शामिल शूटर अमन सिंह की ताबड़तोड़ गोली बरसा कर हत्या कर दी गई थी। वह लंबे समय से जेल में बंद था। इस घटना को लेकर हाईकोर्ट ने मामले को स्वतंत्र संज्ञान लेते हुए कड़ी नाराजगी जताई और जेल आईजी को तलब कर दिया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now