अपराधी बेखौफ: एक युवक को मारी गोली,मौके पर पहुंचे टाइगर मोबाइल टीम पर फायरिंग, जवान भी शहीद
जमशेदपुर:जिले में अपराधी इस कदर बेखौफ हो गये हैं कि उनको पुलिस से भी खौफ नहीं है। मानगो थाना क्षेत्र जवाहर नगर रोड नंबर 15 में तीन अपराधी ने सज्जाद उर्फ टांगा की हत्या के मंसूबे से पहुंचे। इस बात की जानकारी टाइगर मोबाइल को भी लग गई। इसी बीच अपराधियों ने तांगा पर फायरिंग कर दी और मौके पर पहुंचे टाइगर मोबाइल टीम पर भी फायरिंग कर दहशत का माहौल कायम कर दिया। इस गोलीबारी में घायल सज्जाद और टाइगर मोबाइल के एक जवान को टीएमएच ले जाया गया। जहां पहले तो सज्जाद की मौत हो गई और खबर आ रही है कि घायल जवान भी जिंदगी की जंग हार गए। हालांकि गोली चला कर भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को टाइगर मोबाइल के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया है उससे पूछताछ जारी है। जिसके पास से तीन पिस्तौल और गोलियां बरामद हुई है।
मृत जवान का नाम रामदेव बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर के एसपी, एसपी एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम अपने दलबल के साथ टीएमएच अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि टांगा जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था। घटना गैंगवार का परिणाम है।
- Advertisement -