रांची:- झारखंड कैबिनेट की बैठक 15 दिसंबर को बुलाई गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इसकी सूचना देते हुए बताया कि शुक्रवार को शाम 4 बजे या विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद प्रोजेक्ट भवन स्थित कैबिनेट कक्ष में बैठक होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी जाएगी। बैठक शाम 4:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी। इस बैठक में सरकार, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को पुनः स्वीकृति प्रदान कर सकती है और विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ला सकती है। इसके अतिरिक्त बैठक में कई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।