सांसद सुरक्षा की चूक को लेकर स्पीकर ओम बिरला सख्त, दर्शन और आगंतुकों की एंट्री पर प्रतिबंध
नई दिल्ली:संसद में लोकसभा में कार्रवाई के दौरान दो युवकों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर दर्शन दीघा से घुसने और पीली गैस छोड़ने की घटना में छह लोग शामिल थे, इनमें से पांच लोगों को पकड़ लिया गया है और एक की तलाश जारी है.संसद भवन तक 5 लोग आए थे। चारों (नीलम, मनोरंजन, सागर, अमोल ) ने अपना मोबाइल फोन ललित को दिया था. यहां हंगामा शुरू होते हुए मौके से ललित फरार हो गया. ललित के पास गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के मोबाइल फोन हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ललित की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी ओर संसद भवन परिसर में सुरक्षा को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सख्त हो गए हैं। संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है।उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
सदन में सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी। सदन कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है। लोकसभा में बुधवार को दो व्यक्तियों के दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने के बाद संसद भवन परिसर में दर्शकों का प्रवेश निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा में कूदने वालों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है।इस घटना के बाद आज के लिए वैध आगंतुक पास रखने वाले लोगों को स्वागत क्षेत्र से वापस भेज दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक दर्शकों या आंगुतकों पर “प्रतिबंध” लगाने का कोई लिखित निर्देश नहीं आया है। आमतौर पर, दर्शकों के पास दो घंटे के लिए जारी किए जाते हैं। इससे पहले, दिन में कई सांसदों की पत्नियों ने नए संसद भवन का दौरा किया था।संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर NDRF कमांडेंट पीके तिवारी ने कहा कि हमारी NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। हमें सूचना मिली है कि दर्शक दीर्घा में जो लोग बैठे थे वे कूदे और वहां धुएं का गुबार उठा। अभी हम वहां जाकर जांच करेंगे, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
- Advertisement -