रांची:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 14 दिसंबर 2023 को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अंतर्गत किये जा रहे निर्वाचन कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला के सभी सात विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की बारी-बारी से जानकारी ली। विधानसभावार प्राप्त फॉर्म-6, 7 एवं 8 और उनके निष्पादन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करें एवं ससमय ऑनलाइन इंट्री कर निष्पादन सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्राप्त प्रपत्रों का ससमय ऑनलाइन डाटा एंट्री करवाना एवं उन्हें ससमय निस्तार किये जाने के संबंध में सभी को निदेशित किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त फॉर्म-6 एवं 7 का उसी दिन ऑनलाइन इंट्री सुनिश्चित करने का निदेश भी उपायुक्त द्वारा सभी इआरओ को दिया गया। उन्होंने सभी निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी से कहा कि जहां भी कम्प्यूटर ऑपरेटर बढ़ाने की आवश्यकता है, वहां संख्या बढ़ाये। उपायुक्त ने आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदाता सूची में विद्यमान पीएसई तथा डीएसई का निराकरण ससमय करने के भी निर्देश दिये।
उपायुक्त ने पीएसई तथा डीएसई का जांच प्रतिवेदन सभी बीएलओ से दो दिनों के अंदर प्राप्त कर उन्हें नियमानुसार अपलोड करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जितने प्रकार के प्रतिवेदन की विभाग से मांग की जा रही है ससमय सभी प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी अर्हर्त्ता प्राप्त व्यक्ति जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ें एवं मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नये नॉर्म्स के अनुसार विलोपित करें।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्री विवेक कुमार सुमन, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तमाड़ श्री संदीप अनुराग टोपनो, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सिल्ली श्री राजेश बरवार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी खिजरी श्री रामवृक्ष महतो, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रांची श्री दीपक दुबे, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हटिया श्री राजेश्वर नाथ आलोक, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कांके श्री राजीव कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी माण्डर श्री प्रदीप भगत उपस्थित थे।