सांसद विद्युत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले,टाटा बक्सर सीधी रेल सेवा की मांग,रेल मंत्री बोले हर हाल में!
जमशेदपुर: सांसद विद्युतवरण महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से टाटा से बक्सर सीधी रेल सेवा की चिर परिचित मांग फिर से एक बार की है। सांसद विद्युत वरण महतो गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले।उन्हें रेलवे संबंधी विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखकर निराकरण का आग्रह किया।
सांसद ने टाटा-बक्सर रेल सेवा की लंबित मांग को पूरा करने की मांग की तो रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस मांग को हर हाल में पूरा करेंगे।
- Advertisement -