राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक, उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रांची:- उपायुक्त, श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 29 दिसंबर 2023 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित किए जाने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव, अपर ज़िला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता श्री केवल कृष्ण अग्रवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संगीता शरण, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीपीएम जेएसएलपीएस एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisement -