---Advertisement---

अबुआ आवास योजना में अनियमितता को लेकर झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र, पंचायत वासियों को बिचौलियों से सावधान रहने की जरुरत – पंसस, प्रदीप मिश्रा

On: December 23, 2023 2:22 PM
---Advertisement---

भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग:- कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत खुटरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मिश्रा ने अबुआ आवास योजना के जांच में पर्यवेक्षक रामानंदन यादव व पंचायत सचिव श्रुति कुमारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, जनसंवाद, झारखंड सरकार, उपायुक्त हजारीबाग व बीडीओ वेदवंती कुमारी को प्रेषित किया गया है।

फोटो – पंसस, प्रदीप मिश्रा

पत्र में पंसस, प्रदीप मिश्रा द्वारा कटकमसांडी प्रखंड के खुटरा पंचायत में झारखंड सरकार के महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास के जांच टीम में शामिल पर्यवेक्षक व पंचायत सचिव पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया गया है। खुटरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार मिश्रा के मुताबिक पर्यवेक्षक रामनंदन यादव पंचायत सचिव श्रुति कुमारी द्वारा अबुआ आवास योजना का लाभ सम्पन्न परिवार के लोगो को दिया जा रहा है और गरीबों का नाम सूची से हटाया जा रहा है।

पंसस द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि खुटरा पंचायत में बिना लाभुक के घर विजिट किए सूची में एंट्री कर वेरिफाई कर दिया जा रहा है। जांच कमिटी में शामिल पंचायत समिति सदस्य सदस्य के बगैर जानकारी के सारा काम किया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक जिसका नाम अबुआ आवास में नही है, उसका नाम जोड़ने के नाम पर बिचौलियों द्वारा पांच सौ से सात सौ रुपया का मांग किया जा रहा है । पंचायत समिति सदस्य का कहना है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच हो ताकि बेघर गरीब अबुआ आवास योजना से वंचित न रहे और दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now