रांची:- ‘रोस्टर घोटाले के कारण राज्य में होने वाले 8919 आरक्षियों की नियुक्ति के विज्ञापन में ओबीसी का आरक्षण शून्य है।’ उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने एक प्रेस बयान में कहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षियों की नियुक्ति में ओबीसी का आरक्षण शून्य करने के कारण गांव से शहर तक के अभ्यर्थियों में इस विषय को लेकर भारी आक्रोश है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने रोस्टर घोटाले की जांच करने की मांग को उठाया था। इधर लगातार देखा जा रहा है कि जेपीएससी या जेएसएससी जो भी नियुक्तियां निकाल रही है, उसमें ओबीसी को न्यूनतम आरक्षण का प्रावधान किया जा रहा है, और इसका कारण बताया जाता है कि रोस्टर में ओबीसी का पद रिक्त नहीं है। जबकि इसका एकमात्र कारण रोस्टर में घोटाला है। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करता है कि अभिलंब रोस्टर घोटाले की जांच पड़ताल कर घोटाला करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करें। तभी ओबीसी का हक, अधिकार मिल पाएगा।