हजारीबाग:- सदर विधायक मनीष जायसवाल क्रिसमस, बड़ा दिन, ईसा मसीह तथा यीशु के जन्म की ख़ुशी में शामिल होने जुलु पार्क स्थित, हजारीबाग बिशप हाउस पहुंचे। विधायक का बिशप आनंद जोजो सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। क्रिसमस का केट काटकर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बिशप सहित सभी ईसाई धर्मावलम्बीयों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए यीशु के बताये सत्य मार्ग पर चलने को प्रेरित किया।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से फादर टॉमी, ब्रदर जोशेफ, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।