महुआडांड़ (लातेहार):- प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित अक्सी पंचायत अंर्तगत बांसकरचा ग्राम स्थित सीआरपीएफ 218 बटालियन कैंप में सोमवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। कमांडेंट मोहम्मद खालिद हुसैन के निर्देशानुसार, निरीक्षक जीडी रामसहाय यादव के नेतृत्व में फुटबॉल मैच का आयोजन कराया गया। जिसका फाइनल मैच बालिका वर्ग में छगराही और बांसकरचा के बीच खेला गया। जिसमें छगराही टीम एक गोल से विजयी हुई। वहीं बालक वर्ग का फाइनल मैच पूरानडीह और सरनाडीह के बीच खेला गया। जिसमें सरनाडीह दो गोल से विजयी हुई। विजेता टीम और उप विजेता टीम को सीआरपीएफ द्वारा जर्सी, फुटबॉल और बूट देकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में जीडी रामसहाय यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करना है। इस मौके पर उप निरीक्षक बाबू लाल जाट, विकास सिंह, अक्सी मुखिया, सीआरपीएफ जवान समेत ग्रामीण मौजूद थे।