---Advertisement---

जस्टिस एस चंद्रशेखर होंगे झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस

On: December 27, 2023 6:15 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची:- झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के रिटायरमेंट के बाद हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस एस चंद्रशेखर को चीफ जस्टिस के कार्यालय का दायित्व सौंपा गया है. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति की ओर से झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कार्यालय की ड्यूटी के निर्वहन के लिए नियुक्त किया गया है, जो 29 दिसंबर से प्रभावी होगा. यह आदेश मिनिस्ट्री आफ लॉ एंड जस्टिस, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के डिप्टी सेक्रेटरी नारायण प्रसाद की ओर से जारी किया गया है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now