---Advertisement---

पुलवामा हमला दोहराने की धमकी, जमशेदपुर का मोहम्मद तलहा गिरफ्तार

On: December 28, 2023 6:11 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

उत्तरप्रदेश:- सहारनपुर के देवबंद कस्बे में स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाले एक मुस्लिम छात्र ने 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले को दोहराने की धमकी दे डाली। पुलिस ने मदरसे के इस छात्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपी ATS ने इस छात्र को देवबंद से हिरासत में ले लिया। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे अब गहराई से पूछताछ की जा रही है। जानकारी सामने आई है कि दूसरा पुलवामा की धमकी देने वाला तलहा मजहर झारखंड के जमेशदपुर का रहने वाला है और देवबंद में इस्लाम की तालीम लेता है। धमकी भरा मैसेज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर देवबंद फिर से सुर्खियों में है।


पुलिस के मुता‍बिक, पुलवामा जैसा हमला दोहराने की धमकी देने वाला मोहम्‍मद तलहा पुत्र मोहम्‍मद अब्‍दुल झारखंड में जमशेदपुर के सरायकेला का रहने वाला है। तलहा देवबंद से इस्‍लामिक पढ़ाई कर रहा है। मोहम्‍मद तलहा ने सोशल मीडि‍या पर पुलवामा जैसा हमला दोहराने की धमकी तो राष्‍ट्रप्रेमियों ने उसे आड़े हाथ लेकर कार्रवाई की मांग उठाना शुरू कर दी। कई लोगों ने मामले की शिकायत यूपी पुलिस से की थी। जिसके बाद सहारनपुर पुलिस हरकत में आ गई और छापेमारी कर धमकी देने वाले मोहम्‍मद तलहा पर शिकंजा कस दिया। पुलिस प्रवक्‍ता ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। देवबंद के खानकाह क्षेत्र से मोहम्‍मद तलहा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तलहा के सोशल मीडिया अकाउंट पर कट्टरपंथी इस्‍लामिक गति‍विधियों से जुड़े पोस्‍ट मिले हैं। पुलिस और गुप्‍तचर एजेंसिया तलहा से पूछताछ में जुटी हैं।

बता दें कि देवबंद में देश विरोधी गतिविधियां लगातार सामने आती रही हैं। आतंकी घटनाओं से भी यहां के तार कई बार जुड़े पाए गए हैं। एनआईए (NIA) सहित कई सुरक्षा एवं जांच एजेंसियां देवबंद में छापेमारी कर संदिग्‍धों की धरपकड़ करती रही हैं। अब देवबंद से पुलवामा जैसा हमला दोहराने की धमकी सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और गहराई से मामले की जांच में जुटी हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now