22 दिसंबर से चल रहे शहीदी दिहाड़े का समापन,बच्चों ने किया गोलपहाड़ी गुरुद्वारे में साहिबजादे का गुणगान, लोग हुए भावुक
कविता पाठ में अव्वल प्रतिभागी किए गए पुरस्कृत
बता दें कि पिछले 22 दिसंबर से शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा था, जिसके तहत महिलाएं रोजाना जपजी साहेब के पाठ कर रहीं थी। इसी के साथ ही शहीदी सप्ताह और गोलपहाड़ी में आयोजित विशेष समागम का समापन गुरु चरणों में अरदास कर किया गया।
अटूट लंगर का आयोजन
अवलीन कौर, तेज हरमन सिंह, जसप्रीत सिंह, समर सिंह, गुरकिरत सिंह, जयपाल सिंह, तनीष सिंह, यशप्रित कौर, मनमीत कौर, हरप्रीत सिंह, सिदक कौर, सिमरन कौर, मनजोत सिंह, तरंजीत सिंह, करणजीत सिंह।
- Advertisement -