---Advertisement---

लापता नाबालिग का शव कुएं से बरामद, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

On: December 31, 2023 2:22 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

गढ़वा:- हर ओर नए वर्ष की खुशियां मनाने की तैयारी चल रही है. सभी आने वाले साल का दिल खोल कर स्वागत को तैयार खड़े है. लेकिन गढ़वा के एक गाँव में मातम पसर गया है. हर ओर चीख पुकार सुनाई दे रही है. यह चीख पुकार इस लिए मची क्योंकि एक घर का चिराग ही इस जाते हुए साल में बुझ गया. फूल जैसे मासूम नौ वर्षीय बच्चे की किसी ने हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को घर से कुछ दूर कुएं में फेक दिया. बता दें कि 25 दिसंबर से छात्र अयान कुमार लापता था। उसकी खोजबीन लगातार की जा रही थी लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली.

लापता होने के पाँच दिन बाद बच्चे का शव घर के पास कुएं से बरामद हुआ. आस पास के लोग जब सुबह खेत देखने गए तो उन्हे दुर्गंध आ रही थी। तभी इधर-उधर देखने पर पता चला की कुएं से दुर्गंध आ रही है. इसके बाद जब देखा तो लापता बच्चे का शव अंदर था. फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकाला गया. शव देखने से लग रहा है कि दो तीन दिनों से बॉडी पानी में पड़ी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

शव बरामद होने के बाद बच्चे के चाचा ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. साथ ही वारदात के पीछे एक साजिश बता रहे है. उनका मानना है कि बच्चे की हत्या की गई है. बच्चा घर से निकला था. उसके बाद उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. घर के लोग हर तरफ पागलों की तरह दिन रात कर जानकारी जुटाने में लगे थे. लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन जब सुबह बच्चे का शव बरामद हुआ तो सभी लोग सकते में आ गये.

गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि पोटमागाँव से 25 दिसंबर को छात्र के लापता होने की सूचना मिली थी.यह मामला सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस को अहले सुबह शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद सदर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर आस पास के लोगों से जानकारी ली है. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप हत्या का है, इस बिन्दु पर भी जांच की जा रही है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now