स्वर्णिम रहा मंत्री मिथिलेश के चार वर्षों का कार्यकाल; विकास की लंबी लकीरें खींची, कई ऐतिहासिक कार्य हुए – धीरज दुबे

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

गढ़वा:- झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल्याणपुर स्थित मंत्री आवास पर प्रेस वार्ता संबोधित किया. केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि 2 साल कोरोना महामारी के प्रभाव के बावजूद भी गढ़वा-रंका विधानसभा में विकास के कई ऐतिहासिक कार्य हुए. जनता की उम्मीद पर खरा उतरते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विकास की लंबी लकीरें खींची है.

4 वर्ष का कार्यकाल हुए विकास कार्य विगत जनप्रतिनिधियों के 40 वर्ष के कार्यकाल पर भारी है. क्षेत्र में कई विकास की योजनाएं धरातल पर उतरी जिसका लंबे समय से इंतजार था. गढ़वा शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए वर्षों से लंबित बाईपास सड़क का निर्माण लगभग पूर्ण होने जा रहा है. चरमराई बिजली व्यवस्था में ढ़िबरिया युग का दंस झेल रहे गढ़वा जिला को अब 20-22 घंटे बिजली प्राप्त हो रही है. 2013 से लंबित शहरी जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतरा गया और वर्तमान में आधा शहर को पानी मिल रहा है, कुछ महीनो के बाद इससे संपूर्ण शहर लाभान्वित होगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के हर घर नल जल योजना के माध्यम से विधानसभा के 40% घरों तक जलापूर्ति प्रारंभ हो गई है. गढ़वा विधानसभा के इतिहास में पहली बार किसी विधायक के द्वारा अपने चार वर्ष के कार्यकाल में 1000 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया गया. विधायक निधि की राशि का सदुपयोग करते हुए विधानसभा के सभी 73 पंचायतों में जनहित के योजनाओं को धरातल पर उतारा गया.

रंका, रामकंडा एवं चिनिया प्रखंड में हजारों सरना-मसना, धुमकूड़िया, कब्रिस्तान, तालाब आदि का निर्माण कराया गया. रंका-रमकंडा सड़क का चौड़ीकरण, डोल रंका भाया चिनिया, चिनिया गढ़वा पथ, महूलिया से पेसका होते हुए नामधारी महाविद्यालय तक, हूर मोड़ से गोवावल होते हुए डाल्टनगंज तक, लगमा से हासनदाग होते हुए तसरार तक पीडब्ल्यूडी का डबल लेन सड़क का निर्माण हो रहा है. छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला अति महत्वाकांक्षी गायघाट पुल एवं सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाबा खन्हरनाथ मंदिर का सौंदरीकरण, पहुंच पथ निर्माण एवं चार दिवारी का काम पूरा हो चुका है, चिनिया के गुरु सिंधु जलप्रपात तक पहुंच पथ जर्जर स्थिति में था वह बनकर तैयार हो गया.

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निजी कोश से गढ़वा को सुंदर बनाने के लिए घंटाघर का निर्माण, टंडवा के दबगर मोहल्ला में सामुदायिक भवन, दो छठ घाटों पर सामुदायिक सह निगरानी मंच का निर्माण कराया गया. अनेकों मंदिर-मस्जिद, गिरजाघर में सहयोग किए गए.

शिक्षा के क्षेत्र में गोवावल हाई स्कूल, कन्या उच्च विद्यालय, रामासाहू उच्च विद्यालय एवं उच्च विद्यालय उदयपुर को जामा 2 का दर्जा दिलाया गया. मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूल का निर्माण कराकर क्रियान्वित कर दिया गया है, कन्या मध्य विद्यालय एवं पुस्तकालय का जीर्णोद्धार कराया गया. पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण प्रगति पर है. विधानसभा में पहला महिला महाविद्यालय लगभग बनकर तैयार है एवं रंका अनुमंडल में स्नातक महाविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. कई छात्रावासों का मरम्मती कार्य प्रगति पर है. खंडहर अवस्था में पड़ा टाउन हॉल का नव निर्माण तथा नया समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा पार्क लगभग बनकर तैयार हो चुका है.

खेल के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय एवं राजकीय प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया गया, बाहर जाकर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई तथा फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण पूर्ण हो चुका है.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन, डायलिसिस विभाग की व्यवस्था तथा एनआइसीयू का प्रबंध किया गया, बहुत जल्द पचास बेड के नए अस्पताल की आधारशिला रखी जाएगी. शादी-व्याह एवं श्राद्धकर्म में लाखो जरूरतमंदो को सहायता प्रदान की गई, कई बाजार मुख्यालय पर हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन किया गया।

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निजी कोश से गढ़वा को सुंदर बनाने के लिए घंटाघर का निर्माण, टंडवा के दबगर मोहल्ला में सामुदायिक भवन, दो छठ घाटों पर सामुदायिक सह निगरानी मंच का निर्माण कराया गया. अनेकों मंदिर-मस्जिद, गिरजाघर में सहयोग किए गए. मझिआँव मोड़ पर गगनचुंबी झंडा टावर बनाया गया तथा क्षतिग्रस्त पुलिया का नवनिर्माण कर कर शहर को व्यवस्थित किया गया. जिले के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में सोने की परत का गुंबज निर्माण में योगदान दिया गया.

प्रेसवार्ता में केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, ज़िलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा चौबे, व्यवसायिक मोर्चा अध्यक्ष दिव्य प्रकाश केसरी मौजूद थे।

Video thumbnail
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी सक्रिय
03:55
Video thumbnail
मंत्री और निगम की मेहरबानी! घुटने भर पानी में कैद है मानगो शांति कॉलोनी वासियों की जिंदगानी
03:52
Video thumbnail
गढ़वा : सेकंड हैंड लैपटॉप लेना है तो आयुष कंप्यूटर से ही लीजिए
00:52
Video thumbnail
अंधाधुंध फायरिंग!एक बार फिर बाल बाल बचे, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप,सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
01:39
Video thumbnail
पलामू प्रमंडल की सभी सीटों के लिए होगा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन : ब्रह्मदेव प्रसाद
04:26
Video thumbnail
लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम तथा लियो क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम का पदस्थापन समारोह मना
04:31
Video thumbnail
झारखंड के 3 दुश्मन कांग्रेस राजद झामुमो,JMM में कांग्रेस का भूत घुसा,चंपई आदिवासी नहीं!अपमानित किया
05:43
Video thumbnail
लो विजिबिलिटी,हेलीकॉप्टर उड़ाने की इजाजत नहीं तो पहले पीएम सड़क मार्ग से जमशेदपुर रवाना
02:06
Video thumbnail
1 करोड़ 42 लाख 80 हजार रुपए की राशि लाभुकों के खाते में की गई हस्तांतरित
05:06
Video thumbnail
जम्मू कश्मीर डोडा में पीएम मोदी दहाड़ रहे थे और सुरक्षा बल पांच आतंकियों को ऐसे भेज रहे थे जहन्नुम!
01:44
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles