ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

IND vs SAF 2nd Test:- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ है। साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। यह साउथ अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर है। मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट प्राप्त हुए।

दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन कितना खराब रहा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वरेन और डेविड बेडिंगहम ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। काइल वरेन ने 15 और बेडिंगहम ने 12 रन बनाए। भारत 2 टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ा हुआ है। उसे यहां क्लीन स्वीप से बचने के लिए न सिर्फ अपनी हार टालनी होगी बल्कि सीरीज में बराबरी के लिए यह टेस्ट मैच जीतना भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *