झारखंड वार्ता न्यूज़
बरवाडीह (लातेहार):- वीर शहीद नीलांबर पीतांबर स्वागत द्वार और मूर्ति निर्माण करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर जमटिया जुरूहार के नीलांबर पीतांबर विद्या मंदिर जमटिया स्थित शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन अगामी 15 जनवरी दिन सोमवार को रखा गया है। जिसकी जानकारी देते हुए विद्यालय संस्थापक सह सचिव देवनाथ सिंह खरवार ने बताया कि वीर शहीद नीलांबर पीतांबर का मूर्ति निर्माण कार्य कराने हेतु सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है। जिसका आयोजक नीलांबर पीतांबर विद्या मंदिर जमटिया जुरूहार छिपादोहर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
