लिंक रेक के विलंब से चलने एवं रेक की अनुपलब्धता के कारण राँची रेल मंडल से होकर परिचालित निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी।
1) ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 16/01/2024 को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी। 2) ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 17/01/2024 को नई दिल्ली से रद्द रहेगी।