ट्रैफिक पुलिस का उपयोग राजस्व उगाही की जगह ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में लगाया जाय:कृतिवास मंडल
आजसू जिला सचिव कृतिवास मंडल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा सुझाव
परसुडीह में प्रत्येक मंगलवार शुक्रवार और रविवार को हाट/बाजार लगती है ।जिसमें हजारों लोग हाट/ बजार करने के लिए आते हैं जिसके कारण काफी भीड़ भाड़ लगती है और बड़ी गाड़ियां हाईवा, ट्रेक्टर, डंपर का बाजार का दिन भी आने जाने के कारण भीड़ और भी ज्यादा होने के साथ साथ आम जनमानस के साथ भी कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसलिए मंगलवार शुक्रवार और रविवार को परसुडीह हाट बाजार के दिन शाम 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक हाईवा, ट्रेक्टर, डंपर जैसे बड़ी गाड़ियों को आने जाने के लिए जनमानस के हित को देखते हुए रोक लगाने की कष्ट किया जाय।
- Advertisement -