झारखंड वार्ता न्यूज़
बरवाडीह(लातेहार):- राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के केचकी, पोखरी कलां औऱ बेतला पंचायत में घर-घर जाकर वितरित किया गया। अक्षत और निमंत्रण पत्र के वितरण करने के पूर्व प्रसिद्ध सरईडीह शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। जिसमें जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, उप प्रमुख वीरेन्द्र जायसवाल, मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, अध्यक्ष उमेश प्रसाद, मंदिर समिति के जोखन प्रसाद, भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल हुए।

अक्षत और निमंत्रण वितरण कार्यक्रम के दौरान टोली बनाकर शामिल राम भक्तों के द्वारा घर-घर जाकर वितरण किया गया। इस दौरान जय श्री राम के नारे और भक्ति गीत से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। अक्षत सह निमंत्रण वितरण कार्यक्रम को लेकर जिला परिषद सदस्य संतोषी ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव और जीवन के सबसे सुखद पल की बात है कि हम सभी के आंखों के सामने राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है और इस मंदिर के निर्माण के बाद घर-घर जाकर अक्षत, निमंत्रण पत्र बांटने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
