ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: आज गुरुपर्व के अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री और रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत गिल को नयी जिम्मेदारी मिली है।भाजपा जिला कमिटी द्वारा आगामी 29 जनवरी और 19 फरवरी को टाटानगर से अयोध्या यात्रा के लिए तीन पदाधिकारियों के नाम भेजे गए थे।

भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव द्वारा भेजे गए नामों के आधार पर भाजपा नेता सुधांशु ओझा को अयोध्या दर्शन यात्रा का जिला प्रभारी,मंजीत गिल और बिनोद सिंह को जिला सह प्रभारी बनाया गया है।

पार्टी के इस निर्णय का रंगरेटा महासभा ने स्वागत किया है और कहा है कि यह जमशेदपुर के सिखों के लिए गर्व का विषय है कि रामलला के दर्शन के लिए एक सिख को भी जिम्मेदारी मिली है.सिखों की अन्य कई संस्थाओं ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है जिसमें जमशेदपुर से 1300 रामभक्त अयोध्या जाएंगे.इस दर्शन यात्रा में आने-जाने,रहने और खाने का खर्च भी मात्र 1300/- ही प्रति व्यक्ति लिया जाना है.जिन रामभक्तों को अयोध्या दर्शन करने हैं वे जिला प्रभारी और सह प्रभारी से मिलकर फॉर्म भरने के बाद उपरोक्त तिथियों पर यात्रा के तीन घंटे पहले ही रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

इधर सह प्रभारी बनते ही मंजीत गिल अपनी टीम के साथ उड़ीसा के राज्यपाल रघुबर दास के आवास पहुंचे और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस संदर्भ में मंजीत गिल ने कहा कि रघुवर दास मेरे राजनीतिक गुरु हैं इसलिए हर काम की शुरुआत मैं उनका आशीर्वाद लेने के बाद ही करता हूं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने सिखों को गुरुपर्व की बधाई भी दी.मौके पर रंगरेटा महासभा के सुखदेव सिंह मिट्ठू,जसवंत सिंह गिल,मलकीत सिंह,कुलवंत सिंह, साहब सिंह,जगतार सिंह सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *