22जनवरी को मस्जिदों में एक दीप जलाकर पेश करें एकता की मिसाल: सीओ
मझिआंव (गढ़वा):- अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 20 जनवरी को मझिआंव में निकाले जा रहे विशाल शोभायात्रा एवं 22 जनवरी को मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ सतीश भगत द्वारा की गई। बैठक का संचालन कर रहे सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने उपस्थित लोगों से भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में हमेशा की तरह शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ दोनों समुदाय के लोगों को एक दूसरे का सहयोग कर एकता की मिशाल पेश करने की अपील की। सीओ ने कहा कि मझिआंव में जिस तरह से हिन्दू एवं मुस्लिम एक दूसरे के त्योहार में शामिल होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते हैं, वह काबिले तारीफ है। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मस्जिदों में भी एक-एक दीप जलाकर एकता की मिसाल पेश करें। इस अवसर पर तलसबरिया पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अनुमंडल अध्यक्ष मो. महताब आलम ने कहा कि श्रीराम केवल हिंदुओं के आराध्य देव नही हैं, वे पूरे विश्व के माननीय हैं। उनका चरित्र किसी एक समुदाय की सीमाओं में नही बंधा है, वह सभी के लिए अनुकरण करने योग्य है। मुखिया ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम लोग भी अपने घरों में दीप जला रहे हैं। मझिआंव प्रखंड में इतिहास बनेगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम के नक्शे कदम पर चलने की जरूरत है तभी सद्भावना का वातावरण बनेगा। मोरबे गांव के सलीम राय ने कहा कि भगवान श्रीराम को किसी एक धर्म सम्प्रदाय से जोड़ने की जरूरत नहीं है। रामचरितमानस पढ़िये तब पता चलेगा कि श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम हैं, और सभी के पूज्य हैं। मौके पर राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाल ब्रह्मचारी साधु श्री श्री 108 श्री बाबा केशवनारायण दास, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा देवी, बिरेन्द्र नाथ दुबे, मुखिया प्रतिनिधि ललन सिंह, मारुतिनंदन सोनी, मुखिया महताब आलम, पूर्व मुखिया शेख अमरुदीन,शेख मुजीब, बिजय सिंह, संजय सिंह, अशोक कमलापुरी एवं जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।