ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

बरवाडीह (लातेहार):- बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के मंडल में आयोजित कार्यक्रम से वापसी के दौरान शुक्रवार देर शाम को कुटमू मोड़ पर झारखंड के केन्द्रीय सचिव अलीहसन अंसारी के नेतृत्व में किसानों के नेता राकेश टिकैत जी का फुल माला व बुके भेंट कर किसानों की उपस्थिति में भव्य स्वागत किया गया। साथ ही “राकेश टिकैत जिंदाबाद, किसानों का नेता कैसा हो राकेश टिकैत जैसा हो” के नारे लगाए गए।

उनके आगमन पर किसानों में हर्ष देखा गया और काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर मोहिबुल रहमान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अफ़ज़ल अंसारी, सरफराज अंसारी, कामेश्वर सिंह, परवेज़ आलम, कुमेशवर सिंह समेत काफी संख्या में क‌ई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।