लातेहार:- जिला के उपायुक्त और पुलिस कप्तान के निर्देश पर शनिवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। अगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बरवाडीह थाना क्षेत्र में भी लोगों में उत्साह है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। बरवाडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग जगहों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की अध्यक्षता में फ्लैग मार्च निकाला गया।
थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने पुलिस बल के जवानों के साथ कुटमू, सरईडीह, पोखरी कलां, बेतला, छेचा समेत कई अन्य जगहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही बरवाडीह में भी सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। वहीं कुटमू मोड़ स्थित शिव मंदिर के आस-पास शनिवार को मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह के साथ कुटमू शिव मंदिर पुजा कमिटी के लोगों ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया और लाईटिंग से सजाने का काम किया। आस-पास के लोगों में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।