झारखंड वार्ता न्यूज़
महुआडांड़ (लातेहार):- अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर महुआडांड़ प्रखंड पूरे भक्तिमय माहौल में नजर आया। इस उपलक्ष्य पर राम भक्तों ने प्रखंड के सभी मंदिरों में फूलों एवं भगवा झंडों से विशेष साज सजावट की। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना महाआरती एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्रखंड अंतर्गत ग्राम चटकपुर, बोहटा, राजडंडा, ओरसा पाठ, नेतरहाट समेत सभी जगहों पर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक दिन बनाने के लिए विशेष पूजा अर्चना, भंडारा, भजन कीर्तन, सुंदरकांड एवं रामचरितमानस पाठ, रात्रि में दीपोत्सव एवं महाआरती समेत अन्य कई कार्यक्रम रामभक्तों के द्वारा किए गए। प्रखंड मुख्यालय स्थित पकड़ी मोहल्ला के आर्यन संघ, बजरंग दल के कार्यकर्ता, राजडंडा के हिंदू महासभा, समेत अन्य क्षेत्रों के राम भक्तों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में अपना योगदान दिया। वही भगवान श्री राम के आगमन की तैयारी को लेकर महिलाएं एवं युवतियों ने घरों के सामने व आंगन में सुंदर रंगोली बनाकर एवं दीप जलाकर प्रभु श्री राम के इंतजार में उत्साहित नजर आई। गांव में भक्तों की मंडली भक्ति गीत एवं भजन कीर्तन में झूमते नजर आए। झालमंजीरों एवं मांदर की ताल पर पारंपरिक राम भजन गाते हुए बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखा गया। भक्ति गीतों से पूरा प्रखंड गूंजायमान रहा।
