झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में आगामी गणतंत्र दिवस 2024 के तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न किया गया। उक्त समीक्षात्मक बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, सार्वजनिक झंडोतोलन, प्रभात फेरी, परेड पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान एवं झांकी प्रदर्शन, ट्रैफिक, साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था, महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के लिए बैठने की व्यवस्था, गणतंत्र दिवस से संबंधित आमंत्रण कार्ड वितरित कराना एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करने आदि समेत अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए तैयारी की समीक्षा की गई।

उक्त बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान उपस्थित रहें। सार्वजनिक झंडोतोलन हेतु स्थानीय गोविंद हाई स्कूल के मैदान में प्रातः 9:05 पर झंडोत्तोलन करने की बात कही गई। साथ ही उक्त दिवस को प्रभात फेरी एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों को लेकर प्रात: 6:00 बजे से 12:00 बजे तक भारी वाहनों के यातायात व्यवस्था बंद रखने का निर्णय लिया गया। जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से तिरंगा झंडा लेकर गुजरते हुए सार्वजनिक झंडोतोलन के स्थान पर पहुंचने की बात कही गई, जिसमें शहर के विभिन्न स्थलों यथा- अनुमंडल कार्यालय गढ़वा परिसर से रंका मोड तक, दानरो नदी टंडवा पुल से रंका मोड तक एवं मंझिआंव मोड़ से चलकर रंका मोड तक जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा तिरंगा झंडा लेकर पहुंचते हुए एक साथ सामूहिक रूप से मुख्य कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल के मैदान में पहुंचने की बात कही गई।
